ज्यादातर लोग चार पहिया लेने के बाद उसके प्रति लापरवाह हो जाते हैं। इन्टीरियर और एक्सटीरियर कि सफाई और चमक भर से खाना पूर्ति कर लेते हैं। पर आपकी लापरवाही से नुकसान कार के कई इंटर्नल पार्ट्स के साथ टायर पर भी होता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कार के टायर का ध्यान रखने के लिए अलाइनमेंट कितना जरूरी होता है और इस काम को ना करवाने पर क्या नुकसान हो सकता है।
क्यों जरूरी है व्हील अलाइनमेंट
कार को चलाते समय पूरा वजन टायर पर पड़ता है। साथ ही सड़क पर गढ्ढे आदि होने से भी टायर को नुकसान होता है और कई बार कार एक साइड चलने लगती है। ऐसे में कार के व्हील्स का अलाइनमेंट करवाना काफी जरूरी हो जाता है।
सस्पेंशन हो जाता है खराब
अगर कार के व्हील्स का अलाइनमेंट समय पर ना करवाया जाए तो इससे कार में बड़ा नुकसान होने का खतरा होता है। धीरे-धीरे कार का सस्पेंशन खराब होने लगता है और इसका बुरा असर कार के स्टेयरिंग पर भी होने लगता है। जिसके बाद अन्य पार्ट्स भी जल्दी खराब हो जाते हैं और इन्हें ठीक करवाने में समय और खर्चा दोनों होते हैं।
टायरों पर भी होता है असर
व्हील अलाइनमेंट ना करवाने का असर कार के टायरों पर भी होता है। कई बार टायर किसी एक साइड से जल्दी घिसने लगते हैं। ऐसा होने के कारण कार चलाने में ग्रिप कम होने लगती है और हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कार के टायर को बदलना पड़ता है, जिसमें खर्चा हो जाता है।
राइड क्वालिटी भी होती है खराब
अगर आपकी कार के टायर का अलानइमेंट आऊट हो गया है तो कार को चलाने में भी अनुभव खराब हो जाता है। स्टेयरिंग बार-बार सीधा करने की जरूरत पड़ती है और इससे ड्राइवर को असुविधा तो होती ही है साथ ही राइड क्वालिटी भी खराब हो जाती है।