अयोध्या के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों को विकसित करने और पर्यटन सुविधा में बढ़ोत्तरी के लिए 34.55 करोड़ रुपये का राज्य सरकार ने आवंटन किया है। इससे अयोध्या और उसके आसपास विभिन्न पौराणिक और ऐतिहासिक कुंडों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण कार्य तेज किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश शासन ने अयोध्या जिले के 37 धार्मिक पर्यटन वाले स्थलों को दुरुस्त किए जाने और पर्यटन सुविधा विकसित किए जाने के लिए धन की पहली किस्त जारी कर दी है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया इन 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट और पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं निर्माण कार्य के लिए 68.80 करोड़ रुपये की प्रशासकीय, वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त मिल गई है। अब कार्यदायी संस्था से दिसम्बर तक कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके जरिए बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य, पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज टॉयलेट, क्लॉर्क रूम, ड्रिंकिंग वॉटर एंड शू रेक, स्ट्रीट फर्नीचर, स्ट्रीट लाइट, बेंच, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ, सीसीटीवी जैसे कार्य कराए जाएंगे। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को सभी स्थानों पर शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत जानकी घाट, दशरथ भवन मंदिर, लक्ष्मण किला, मंगल भवन, राम कचेहरी मंदिर, ब्रम्ह कुंड गुरूद्वारा आदि शामिल हैं।