एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान होने से यह साफ हो गया कि टूर्नामेंट के 4 मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में होंगे। पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेले जा रहे एशिया कप के कार्यक्रम को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ बोर्ड की नाराजगी भी सामने आई है। इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट हैं। इसके अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी आधिकारिक शेड्यूल को लेकर नाखुशी जाहिर की है।
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 6 टीमों में से सिर्फ भारत को छोड़कर बाकी सभी पाकिस्तान और श्रीलंका में अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे। वहीं भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी। पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बट ने इस शेड्यूल को अजीबोगरीब बताते हुए पीसीबी पर निशाना साधा। उधर, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशंस चेयरमैन जलाल यूनुस ने टूर्नामेंट के दौरान यात्रा को लेकर खिलाड़ियों की तैयारियों पर असर पड़ने की बात कही है। जलाल यूनुस ने अपने बयान में कहा कि हमें अपना पहला ग्रुप मैच श्रीलंका में जबकि दूसरा पाकिस्तान में खेलना है। हम इसमें कुछ नहीं कर सकते, हमें जाना ही होगा। हम चार्टर्ड प्लेन से यात्रा करेंगे, यह एशियन क्रिकेट काउंसिल की जिम्मेदारी है। निश्चित रूप से हम बेहतर एयरलाइन से यात्रा करना चाहेंगे। अगर यह एक नेशनल एयरलाइन या चार्टर्ड प्लेन है तो निश्चित रूप से यह सभी के लिए अच्छा होगा।
अपने बयान में जलाल ने कहा कि हवाई यात्रा करने के लिए आपको उड़ान से 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचाना होता है. खिलाड़ियों को इसके लिए मानसिक और शारीरिक दोनों तरीके से खुद को तैयार रखना होगा. अन्य सभी टीमें शेड्यूल से सहमत हैं तो हमें भी उसी अनुसार आगे बढ़ना होगा.