सीमा ने तीन तलाक कानून की तारीफ की और लिखा वो भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित हैं।
सीमा हैदर मामले नए दावे रोज किए जा रहे हैं। अब इस स्टोरी में भारतीय नागरिकता देने की मांग की जाने की खबर सामने आ रही है। ये दावा खुद सीमा के प्रतिनिधि वकील एपी सिंह ने किया है। उन्होंने कहा ‘उसने नेपाल में ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से शादी की थी तो अब वह भारत की बहू है। इसी आधार पर सीमा भारत की नागरिकता चाहती है।’ सीमा हैदर ने याचिका में अपना नाम सीमा मीणा बताया है। साथ ही अपनी और सचिन की शादी के फोटोग्राफ भी भेजे हैं।
गौरतलब है कि पब-जी गेम खेलते-खेलते सरहद पार के युवक से प्यार कर बैठी पाकिस्तानी सीमा हैदर इन दिनों जासूस होने के शक के चलते भले ही जांच एजेंसियों के रडार पर है।
हमे मीडिया के हवाले से सीमा की दया याचिका मिली है, जिसमें सीमा हैदर ने भारत में रहने की अनुमति देने का अनुरोध महामहिम राष्ट्रपति से किया है। सीमा हैदर ने अपनी याचिका में लिखा है कि “वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से गहराई से प्रभावित है।” इसके साथ ही सीमा हैदर ने इस याचिका में यह भी लिखा है कि उसके पुराने पति गुलाम हैदर ने से उसे ट्रिपल तलाक दे दी है और वह तीन तलाक की पीड़िता हैं। सीमा ने लिखा है कि ‘उसका पति, उसकी और उसके बच्चों की जिम्मेदारी नहीं उठाता था और ना ही उनके साथ रहता था। उसके बच्चों और उसका खर्चा उसके पिता उठाते थे जिनका 2022 में निधन हो गया।’
सीमा ने आगे तीन तलाक कानून की तारीफ करते हुए लिखा है कि भारत में मुस्लिम महिलाएं इसलिए खुश हैं, क्योंकि उन्हें यहां आजादी है। लेकिन, इस्लाम में महिलाओं को पावदान की तरह रखा जाता है।