श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया-ए टीम ने बांग्लादेश-ए को 51 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अजेय बढ़त बनाते हुए फाइनल में पहुंचने का सफर तय कर लिया है। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा।
सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 211 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 160 रन पर ही सिमट गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन कप्तान यश ढुल ने बनाए। बांग्लादेश के लिए महेद, तंजिम और रकिबुल ने दो-दो विकेट लिए।
212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने विकेट निकालने शुरु किए और 90 रन बनाने में पूरी टीम ऑलआउट हो गई। सूथर ने रिपोन मोंडल को आउट करने के साथ ही बांग्लादेश की पारी 160 रन पर समेट दी। मोंडल ने पांच रन बनाए। भारतीय कप्तान यश ढुल ने उनका कैच पकड़ा और टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 51 रन सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन ने बनाए। वहीं, भारत के लिए निशांत सिंधू ने पांच विकेट लिए। मानव सूथर को तीन विकेट मिले।
बता दें कि पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 60 रन से हराया था और इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी। अब भारत ने भी दूसरा सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला 23 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।