रेलवे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को लेकर लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी क्रम में रेलवे अब सस्ता खाना जनरल कोच के यात्रियों को उपलब्ध कराएगा। नए नियम के मुताबिक आप जनरल कोच में 20 रुपए में खाना और 3 रुपए में पानी की बोतल खरीद सकते हैं। इसकी पहल उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू की गई है।
रेल बोर्ड ने संबंधित अधिकारियों को जनरल कोचों के पास प्लेटफार्म पर रखे जाने वाले काउंटरों के माध्यम से किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, इन भोजन परोसने वाले काउंटरों को जनरल डिब्बों के सामने प्लेटफार्मों पर रखा जाएगा। आदेश में कहा गया है कि भोजन की आपूर्ति IRCTC की रसोई से की जानी है। इन काउंटरों का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाएगा।
20 रुपए में पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट
रेलवे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 20 रुपए में भरपेट खाना खिलाएगा। इसमें आपको पूड़ी, सब्जी और आचार का पैकेट मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार इसमें 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार दिया जाएगा। बता दें अभी छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर यह व्यवस्था 51 रेलवे स्टेशनों पर लागू कर दी गई है।
रेलवे के इकोनॉमी मील में क्या-क्या दिया जाएगा
मील टाइप 1 में 20 रुपए में आपको पूड़ी, सब्जी और अचार दिया जाएगा, वहीं मील टाइप 2 भी है, जिसमें स्नैक्स मील (350 ग्राम) होगा। इसकी कीमत 50 रुपए होगी। स्नैक्स मील में राजमा-चावल, खिचड़ी, कुल्छे-छोले, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा जैसे पकवान में से आप अपनी पसंद का कुछ भी ले सकते हैं। यही नहीं, यात्रियों के लिए 200MLपैकेज्ड पानी का ग्लास भी दिए जाएगा, जिसकी कीमत 3 रुपए आग से रहेगी।