लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगी। इस प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखने के लिए स्टूडेंट लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
परास्नातक डिग्री में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन 2 पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर दोपहर के 12 बजे खत्म होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा शाम 3 बजे से शुरू होकर 4:30 बजे तक संचालित होगी। 9 दिनों तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 43 विषयों में एडमिशन होंगे। इसमें पहले दिन 5 अगस्त को एंथ्रोपोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, पब्लिक हेल्थ की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में एआईएच एंड आर्कियोलॉजी, एप्लाइड जियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री की प्रवेश परीक्षा होनी है। ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने एक से अधिक विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन कर रखा है और एक ही दिन उनकी दोनों परीक्षाएं पड़ रही हैं। उनको संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी मेल करनी होगी। ऐसे में इन परीक्षाओं की तारीख को बदला जाएगा। इसके साथ ही जिन परीक्षाओं के लिए अभी टाइमटेबल जारी नहीं हुआ है उसके लिए भी जल्द जारी किया जाएगा।