बिजनौर
में शनिवार को कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से वहां से गुजर रही एक रोडवेज़
बस पानी के तेज बहाव में फंस गई। इसको देखकर बस में मौजूद यात्रियों में
चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की
मदद से बस को निकालने के लिए राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया।
दरअसल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित कोटावाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया,
जिससे उसमें एक रोडवेज़ बस फंस गई। पानी के तेज बहाव में रोडवेज बस को फंसा हुआ
देख सभी यात्रियों के होश उड़ गए। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। राहत एवं
बचाव दल ने क्रेन की सहायता से बस को पानी में पलटने और बहने से रोका। ये बस
रुपैडिहा डिपो की बताई जा रही है, जो हरिद्वार जा रही थी।
बता दें
कि इससे पहले साल 2016 में पिलर
बैठने से कोटावली नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। तभी से हर तरह के वाहन पुल के
नीचे स्थित रास्ते से ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश कर जाते
हैं। भारी बरसात में इस नदी का जलस्तर बढ़ जाता है, जिससे
वाहन दूसरे रूट से निकाला जाता है। इसके लिए चालकों को दस किमी का अतिरिक्त चक्कर
लगाना पड़ता है। इससे बचने के लिए चालक बस को लेकर इसी रास्ते से पानी में घुसा।
कुछ दूर चलने के बाद बस बंद हो गई।