गाजियाबाद से लोकेश राय नाम के एक जर्नलिस्ट यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, ‘ये न तो सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट है और न ही किसी केंद्रीय मंत्री की। ये सड़कों पर भौकाल मचाकर चलने वाला शहर का एक कारोबारी है। घर से निकलते वक्त इसके प्राइवेट गुर्गे व्यस्ततम होली चाइल्ड चौराहे पर ट्रैफिक रोक देते हैं। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस तमाशबीन बनी रहती है, सड़क पर किसी को आगे तक निकलने नहीं देते। अगर कोई वीडियो बना ले तो डिलीट करवाते और धमकाते हैं।
उस वायरल वीडियो में बाउंसर जैसे दिखने वाला शख्स फोन से वीडियो डिलीट करने के लिए कह रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि पर्सनल सिक्योरिटी लेकर शहर में भौकाल बनाने वाले कारोबारी की गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस ने 21-21 हजार का चालान काटा है। इसी के साथ उसकी गाड़ी से हूटर भी हटवाया गया है। जबकि एक व्यक्ति के वीडियो बनाने पर बाउंसरों द्वारा उसे धमकाने के मामले में सिहानी गेट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कारोबारी के चार बाउंसरों को गिरफ्तार किया है।