ICC World cup आईसीसी
विश्व कप 2023 का शुभारंभ
पांच अक्टूबर से हो रहा है। पहली बार उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के
मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विजेताओं को जो ट्रॉफी दी जाएगी, वह शुक्रवार को ही लखनऊ
पहुंच गई थी, लेकिन
शुक्रवार को लोग इसे देख नहीं पाए थे। शनिवार
को जब लुलु मॉल में इस ट्रॉफी को प्रवेश द्वार पर रखा गया तो लोग इसके साथ सेल्फी
लेने से खुद को नहीं रोक पाए। लुलु मॉल घूमने पहुंचे लोग वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ सेल्फी लेकर अपने
इस पल को यादगार बना रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग
और जवान सभी के अंदर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को पास से देखने की उत्सुकता है। लुलु
मॉल के प्रवक्ता सिब्तैन हुसैन ने बताया कि मॉल में शनिवार रात 9:00 बजे तक
और रविवार को सुबह 11:00 बजे से
लेकर रात 9:00 बजे तक
यह ट्रॉफी रहेगी, जिसको भी
इसके साथ सेल्फी लेनी है वे आ सकते हैं और सेल्फी ले सकते हैं.
सेल्फी के
लिए रेजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि सेल्फी लेने वालों का पंजीकरण कराया जा रहा है और
उनसे सवाल-जवाब भी किए जा रहे हैं कि उनका पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी कौन है? इसके साथ ही यहां पर
क्रिकेट का बैट और कैप भी रखी गई है, जिसके साथ भी लोग सेल्फी ले रहे हैं। लखनऊ में ट्रॉफी का प्रदर्शन
सिर्फ लुलु मॉल में ही हुआ है।
लखनऊ में खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के 5 मैच
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच खेला जाएगा, जबकि दूसरा वर्ल्ड कप का मुकाबला 16 अक्टूबर को होगा, जो ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर टीम के बीच खेला जाएगा. इसके अलावा 21 अक्टूबर को क्वालीफायर एक बनाम क्वालीफायर दो का भी मुकाबला
लखनऊ में ही होगा. जबकि 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होगा, जो सबसे दिलचस्प होगा। लखनऊ के लोगों के लिए यह मुकाबला बेहद खास
होगा। 3 नवंबर को
अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर वन टीम का मैच लखनऊ में ही होगा।