मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बिजनौर में मां गंगा के तट पर पीपल का पौधा रोपण करके “वृक्षारोपण जन अभियान 2023” की शुरुआत की। इस विशाल पौधा रोपण अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को पौधे वितरित किए और सभी से पर्यावरण को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगाने का आहृवान किया।
वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को बाराबंकी के नंदन वन जिन्हौली में पीपल का पौधा रोपण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश का हर अधिकारी, कर्मचारी और हमारा कार्यकर्ता एक-एक पौधे को गोद लेकर उसे संरक्षित करने का काम करेगा।
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कौशांबी के भरवारी के भवंस मेहता कॉलेज में रुद्राक्ष का पौधा लगाया। इस पौधे की देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम ने बृजेंद्र नारायण मिश्रा को सौंपी है। भवंस मेहता कालेज भरवारी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम के तहत लगभग छह हजार पौधे लगाए गए हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 22 जुलाई को विशाल पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में कुल 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि इस अभियान में 35 करोड़ पौधे दो चरणों में लगाए जाएंगे। पहले चरण के अंतर्गत शनिवार को पौधे लगाए गए जबकि दूसरे चरण में पौधा रोपण कार्यक्रम 15 अगस्त को होगा। इस अभियान में वन विभाग सर्वाधिक 14 करोड़ पौधे और ग्राम्य विकास विभाग 12.59 करोड़ पौधे लगाएगा।