प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोर-शोर से चल रहा है। अगले साल जनवरी तक मंदिर का उद्घाटन किया जाना है, लिहाजा अब हर माह भवन निर्माण समिति की बैठक हो रही है, जिसमें निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया जाता है। भवन निर्माण समिति की जुलाई माह की दो दिवसीय बैठक आज यानी रविवार 23 जुलाई से शुरू हो रही है।
राम जन्मभूमि परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र करेंगे। इसके अलावा बैठक में ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारी और संस्था के अधिकारी भी शामिल होंगे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन की बैठक में राम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान जन्मभूमि पथ और मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लिया जाएगा। इससे पहले भवन निर्माण समिति की बैठक 29 और 30 जून को हुई थी। तब निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने दो घंटे तक ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ राम जन्म भूमि मंदिर का निरीक्षण किया था। इसके बाद कार्यदाई संस्था एलएंडटी के कार्यालय में बैठक की थी। इस बैठक में निर्माण से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों के अलावा मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एवं अयोध्या राजपरिवार के मुखिया विमलेंद्र मोहन मिश्र और डॉक्टर अनिल मिश्र उपस्थित हुए थे।