लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही अफगानिस्तान के काबुल की एक शोध छात्रा सलमा फैज को निष्कासित कर दिया गया है। इस छात्रा ने अपनी रूम पार्टनर की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे। उस पर पीड़ित छात्रा के परिवार वालों को भी फोटो और वीडियो भेजने का आरोप है। एलयू के प्रोक्टोरियल बोर्ड ने पीड़ित छात्रा की शिकायत के आधार पर सलमा फैज को निष्कासित कर दिया है।
अफगानिस्तान के काबुल की रहने वाली सलमा फैज लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा है। सलमा फैज हॉस्टल में काबुल की ही निवासी बीसीए छात्रा के साथ रह रही है। सलमा फैज ने कुछ दिन पहले ही एक भारतीय छात्रा की आईडी से सिम कार्ड खरीदा था। नए खरीदे सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सलमा फैज ने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई। इस आईडी से उसने पीड़ित छात्रा के परिजनों को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो भेजी।
इसकी शिकायत साइबर क्राइम में की गई और जांच में ये मामला पकड़ा जाने के बाद एलयू चीफ प्राक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने सलमा फैज को निष्कासित कर हॉस्टल आवंटन रद करते हुए परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। चीफ प्राक्टर प्रो राकेश द्विवेदी ने कहा कि हमने छात्रा को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।