महाराष्ट्र के गोंदिया में एक व्यवसायी के साथ करीब 58
करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। नागपुर पुलिस ने जब काका चौक स्थित
आरोपी सट्टेबाज के घर पर छापा मारा तो वह हैरान रह गई। पुलिस को आरोपी के घर से 17
करोड़ से ज्यादा की नकदी, करीब 14 किलोग्राम सोना और 200 किलोग्राम चांदी मिली,
जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस के छापे से पहले ही आरोपी घर से फरार हो गया।
फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
दरअसल ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाले सट्टेबाज
अनंत उर्फ सोंटू नवरतन जैन पर आरोप है कि उसने एक व्यवसायी को पहले नकली सट्टेबाजी
एप में निवेश करने का लालच दिया और फिर उससे ठगी कर ली।
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मुताबिक
आरोपी ने एक व्यवसायी को ऑनलाइन जुए से पैसे कमाने का आकर्षक लालच दिया और अपने
जाल में फंसा लिया। व्यवसायी ने झांसे में आकर एक हवाला एजेंट के माध्यम से 8 लाख
रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपी ने व्यवसायी को ऑनलाइन जुआ खाता खोलने के लिए
व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा। इसके बाद व्यवसायी को खाते में 8 लाख रुपए जमा मिले और
उसने जुआ खेलना शुरू कर दिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि शुरुआती सफलता के बाद
व्यवसायी को झटके लगने लगे। व्यवसायी ने जीते तो केवल 5 करोड़ रुपए लेकिन वह 58
करोड़ रुपए जुए में हार गया। व्यवसायी को तब शक हुआ जब उसने अपने पैसे वापस मांगे
तो आरोपी ने उसे देने से इंकार कर दिया।
फिलहाल व्यवसायी ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
है। इस मामले में पुलिस ने गोंदिया में आरोपी के आवास पर छापा भी मारा है। जब
आरोपी के घर पर पुलिस की रेड पड़ी तो पता चला कि वह एक दिन पहले ही दुबई भाग गया।