CM योगी ने रविवार को गोरखपुर में आम जनता के बीच विकास कार्यों की सौगातें दीं। यहां योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के मांगलिक समारोहों के भव्यता से आयोजन के लिए कल्याण मंडपम बनाने का ऐलान किया और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात दी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘नगरीय क्षेत्रों में सुबह रोड पर ही टेंट डालकर शादी या अन्य मांगलिक कार्य होते दिखते हैं। इससे काफी असुविधा होती है। सक्षम लोग तो मैरेज हाउस की व्यवस्था कर लेते हैं लेकिन गरीब व्यक्ति के लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। इस दिक्कत को देखते हुए उन्होंने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को कल्याण मंडपम की स्थापना करने का निर्देश दिया है। शुरुआत में गोरखपुर शहर में छह अलग अलगस्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे।
सीएम योगी ने आगे कहा ‘कल्याण मंडपम की स्थापना में एक से डेढ़ करोड़ की लागत आएगी। यहां शादी व मांगलिक कार्यक्रमों के लिए हाल, रूम, गेस्ट रूम, पार्किंग, ढाई-तीन सौ लोगों की क्षमता का लॉन आदि सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस पहल से जुड़ने की अपील की।
150 एकड़ में बनेगा स्टेडियम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा ‘सरकार खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को संकल्पित है। गोरखपुर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना के साथ बाघागाड़ा के पास 150 एकड़ क्षेत्रफल में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का भी निर्माण कराया जाएगा। जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।’
कल करेंगे रुद्राभिषेक
सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। कल दौरे के दूसरे दिन सुबह पूजा अर्चना यहां पूजा पाठ करेंगे। CM कल सुबह यह जनता दर्शन भी कर सकते हैं। सुबह 10.30 बजे मुख्यमंत्री मानसरोवर मंदिर जायेंगे। मंदिर में सीएम भोलेशंकर को रुद्राभिषेक करेंगे। वहीं 11:30 बजे मंदिर में चल रहे कथा में सम्मिलित होकर कथा समापन पर सीएम रामभक्तों से बातचीत करेंगे।