अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र में उच्च प्राथमिक स्कूल का प्रधानाध्यापक छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में निलंबित हो जेल जा चुका है। इसी बीच गठित बीईओ की टीम ने पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। अब जांच की रिपोर्ट मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग,, प्रधानाध्यापक को बर्खास्त करने की तैयारी में जुट गया है।
तिलोई तहसील में संचालित सरकारी जूनियर हाईस्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी प्रधानाध्यापक की परेशानी बढ़ गई है। इस मामले में छात्राओं के बयान पर प्रधानाध्यापक रामकृष्ण को निलंबित कर जांच बीईओ की संयुक्त टीम को दी गई थी। बीएसए संजय कुमार तिवारी स्कूल में शिक्षक की ओर से छात्राओं से छेड़छाड़ को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने में जुट गए हैं।
अब तक मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर अमेठी का बेसिक शिक्षा विभाग प्रधानाध्यापक को बर्खास्त करने की तैयारी में है। बीएसए संजय कुमार ने बताया कि अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ बेहद गंभीर मामला है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद निर्णय लेकर के शिक्षक को बर्खास्त किया जाएगा।