यूपी STF ने इंस्टाग्राम रील से मिले सुराग के जरिए एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का पर्दाफाश करते हुए युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 6.57 लाख रुपये बरामद हुए हैं। हालांकि, गिरोह का सरगना आर्यन व उसके दो साथी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हजरतगंज निवासी तरुण अवस्थी, गोमतीनगर उजरियांव निवासी अजमल हुसैन, हसनगंज की स्वस्तिका और कैसरबाग के पंकज सोनकर के रूप में हुई है।
एएसपी STF सत्य सेन यादव ने बताया कि 16 जुलाई को एक इंस्टाग्राम रील के बारे में पता चला था। इसमें कुछ लोग एक होटल के कमरे में रुपये गिन रहे थे। उनके पास ड्रग्स, हुक्का, शराब और अन्य सामान रखा था। पड़ताल में पता चला कि वीडियो होटल राजधानी के कमरा नंबर 104 का है। इस बीच पता चला कि होटल राजधानी की तरह गोमती नगर के एसवीजी गेस्ट हाउस में ड्रग्स पार्टी होने वाली है।
STF ने शनिवार रात को गेस्ट हाउस में छापा मारा। वहां तरुण अवस्थी नाम का शख्स मिला, जो इंस्टाग्राम रील में भी था। तरुण ने बताया कि गेस्ट हाउस का कमरा नंबर 103 उसके दोस्त पंकज ने पार्टी के लिए बुक करवाया है। कुछ देर में पंकज, स्वस्तिका और उनका ड्राइवर अजमल भी वहां पहुंच गए। चारों ने बताया कि राजधानी होटल में ये लोग हजरतगंज निवासी आर्यन, उसके भाई लकी और साथी अंश के साथ पार्टी करने गए थे। यह भी पता चला है कि आर्यन व लकी ड्रग्स तस्कर हैं और दिल्ली-एनसीआर, गोवा, मुंबई और अन्य शहरों में भी कई ऐप के जरिए ड्रग्स सप्लाई करते हैं। आर्यन ने ही विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था।
सोशल मीडिया के जरिए विदेश से मंगवा रहे थे ड्रग्स
हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी मामले में यूपी STF की पड़ताल में पता चला है कि आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर जो विडियो डाला था, उमसें दिख रहे रुपये ड्रग्स की कमाई से जुड़े हैं। गिरोह के सरगना आर्यन के भाई लकी और उसके साथी तरुण ने सात लाख रुपये और मोबाइल फोन स्वस्तिका, पंकज और तरुण को रखने के लिए दिए थे। पड़ताल में यह भी सामने आया है कि विदेश से सोशल मीडिया के जरिए कूरियर से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। STF यह भी पता लगा रही है कि यूपी के किन-किन शहरों में ड्रग्स की सप्लाई हो रही थी ।