लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने तीन सैन्य अफसरों समेत 8 को करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में सजा सुनाई है। साल 1983- 85 के में प्रयागराज में तैनाती के दौरान सरकारी खरीद में घपले के मामले में सीबीआई जांच में तत्कालीन तीन सैन्य अफसर समेत आठ कर्मचारी दोषी पाए गए थे। सीबीआई की लखनऊ कोर्ट ने 3.82 करोड़ के घोटाले में तत्कालीन कमांडर वर्क्स इंजिनियर, सैन्य इंजिनियरिंग सेवाओं के सैन्य दुर्ग इंजिनियरों सहित आठ आरोपितों को 3-3 साल की सजा सुनाई है।
सजा पाने वाले अधिकारियों में तत्कालीन कमांडर वर्क्स इंजिनियर (सीडब्ल्यूई), एमईएस लेफ्टिनेंट कर्नल सत्यपाल शर्मा, तत्कालीन सैन्य दुर्ग इंजिनियर (पश्चिम), इलाहावाद वाईके उप्पल, तत्कालीन सैन्य दुर्ग इंजिनियर (पश्चिम), इलाहावाद लेफ्टिनेंट कर्नल केएस सैनी, तत्कालीन सैन्य दुर्ग इंजिनियर (पूर्व), इलाहावाद वीरेंद्र कुमार जैन, इलाहावाद वमरौली में वायुसेना के तत्कालीन सैन्य दुर्ग इंजिनियर मेजर एसएस ठक्कर शामिल हैं।