चंद्रयान-3 के सफल प्रक्षेपण के बाद इसरो अब नए मिशन को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो 30 जुलाई को एक साथ 7 सैटेलाइट लॉन्च करेगा। ये लॉन्चिंग PSLV-C56 रॉकेट के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड एक से होगी। लॉन्चिंग का समय सुबह साढ़े छह बजे रखा गया है।
बता दें कि डीएस-एसएआर उपग्रह को सिंगापुर की रक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी एजेंसी (डीएसटीए) और एसटी इंजीनियरिंग के बीच साझेदारी के तहत तैयार किया गया है। इसका उपयोग सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही एसटी इंजीनियरिंग अपने वाणिज्यिक ग्राहकों के लिए मल्टी-मॉडल और उच्च प्रतिक्रियाशीलता इमेजरी और भू-स्थानिक सेवाओं के लिए इसका उपयोग करेगी।
डीएस-एसएआर इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा विकसित सिंथेटिक एपर्चर रडार,, पेलोड रखता है। यह डीएस-एसएआर को हर मौसम में दिन और रात की कवरेज प्रदान करने की अनुमति देता है। अंतरिक्ष विभाग के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने डीएसटीए और एसटी इंजीनियरिंग, सिंगापुर से 360 किलोग्राम के डीएस-एसएआर उपग्रह को तैनात करने के लिए PSLV-C56 खरीदा है। इसरो ने बताया कि यह सी-55 के जैसा ही है।