बाराबंकी के महाभारत कालीन शिवलिंग लोधेश्वर महादेव के धाम महादेवा में सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर भक्तों का विशाल सैलाब उमड़ा। इस दौरान सुबह करीब 7:45 बजे सरकार द्वारा भेजे गए हेलीकॉप्टर ने महादेवा पहुंचकर शिवभक्तों पर पुष्प वर्षा की। हेलीकॉप्टर ने महादेवा के ऊपर चार बार चक्कर लगाते हुए गेंदा और गुलाब के फूल बरसाए। जिस समय पुष्पवर्षा हो रही थी उस समय नीचे मौजूद श्रद्धालु जयघोष करने लगे और बरसते फूलों के बीच नाचते-झूमते हुए शिवभक्ति में लीन हो गए।
वहीं अयोध्या के सरयू तट के अगल-बगल और नागेश्वरनाथ मंदिर और रामकी पैड़ी में भी मौजूद शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान 150 किलो गेंदा और 100 किलो गुलाब यानि कुल मिलाकर ढाई क्विंटल फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की गई।