जम्मू और कश्मीर के बारामूला से दो लश्कर आतंकियों दायीम मजीद खान और उबैर तारिक को गिरफ्तार किया गया है। सुरक्षाबलों को उनके पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, 14 कारतूस और अन्य साजो सामान के अलावा एक पहचानपत्र और आधार कार्ड की फोटोकापी मिली है।
जानकारी के मुताबिक इन आतंकियों को सोमवार की आधी रात के करीब पकड़ा गया है। पुलिस को सोमवार की देर शाम पता चला था कि लश्कर-ए-तैयबा ने करीरी, तापर और पट्टन में बाहर से रोजी रोटी की तलाश में आए श्रमिकों की हत्या के लिए अपने दो आतंकियों को तैयार किया है। यह दोनों आतंकी चक तापर इलाके में हैं और वहां से वारदात के लिए निकलने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना के जवानों के साथ मिलकर कुछ खास जगहों पर नाके लगाए। एक नाका चक तापर के बस स्टैंड के पास ही लगाया गया । आधी रात के करीब नाका पार्टी ने चक तापर से करीरी की सड़क पर दो लोगों को आते देखा। नाका पार्टी को उन पर संदेह होने पर उन्हें रुकने का संकेत करते हुए आवाज लगाई। इस पर दोनों ने वहां से भागने की कोशिश की। नाका पार्टी ने दोनों का पीछा किया और कुछ ही देर में उन्हें पकड़ लिया। दोनों ने बच निकलने के लिए नाका पार्टी पर फायर करने की भी कोशिश की। पकड़े गए दोनों आतंकियों की पहचान दायीम मजीद खान और उबैर तारिक के रूप में हुई है। यह दोनों ही जिला बांडीपोर में वतरिना फलवानपोरा पंजीगाम के रहने वाले हैं।