देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने S-Presso और Eeco मॉडल की 87,599 गाड़ियों को वापस मंगाने (रिकॉल) का फैसला किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बताया कि इन गाड़ियों की स्टीयरिंग में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं और इसी वजह से यह कदम उठाया गया है। इस सिलसिले में कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, जिन गाड़ियों को वापस मंगाया गया है, उनकी मैन्युफैक्चरिंग 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी, 2024 के बीच हुई है।
फ्री में जांच और रीप्लेसमेंट
मारुति के मुताबिक, ‘इस बात की आशंका है कि स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में गड़बड़ी है। इससे गाड़ियों की स्टीयरिंग के प्रयोग में दिक्कत हो सकती है और अपवादस्वरूप कई मामलों में यह टूट भी सकती है। मारुति सुजुकी के मुताबिक, गड़बड़ी वाले पार्ट की फ्री में जांच और रीप्लेसमेंट के लिए संबंधित गाड़ी मालिकों को जल्द कंपनी के आधिकारिक डीलर वर्कशॉप से सूचना मिलेगी। कंपनी ने एहतियात के तौर पर दोनों कारों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है।
एक साल में 3 बार अपनी गाड़ियां वापस ली
अगर आपके पास भी 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी, 2024 के बीच खरीदी हुई S-Presso और Eeco गाड़ियां हैं तो कंपनी के आधिकारिक वर्कशॉप से संपर्क कर उन्हें अपनी समस्या बतानी है। कंपनी इन कारों की जांच और रिप्लेसमेंट बिल्कुल मुफ़्त करेगी। इस साल मारुति सुजुकी ने 3 बार अपनी गाड़ियां वापस ली हैं। जनवरी में कंपनी ने 17,362 गाड़ियों को रिकॉल किया, तो वहीं अप्रैल में 7,213 गाड़ियां रीकॉल की थीं। अब तीसरी बार कंपनी ने 87000 से अधिक गाड़ियों को वापस लिया है।