पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। टेस्ट के आखिरी दिन बारिश के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिसके चलते मैच बेनतीजा रहा। इस तरह से टीम इंडिया ने सीरीज़ 1 -0 से अपने नाम कर ली। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातर 9वीं टेस्ट सीरीज जीती है. भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में विंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी.
दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 483 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 255 रनों पर सिमट गई. इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला. दूसरी पारी में भारत ने तेज खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। विंडीज टीम को जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए थे लेकिन पांचवें दिन बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो सका जिसके चलते नतीजा ड्रॉ रहा.
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 9 टेस्ट सीरीज में अजेय रही है. इतना ही नहीं टीम इंडिया ने इन 9 टेस्ट सीरीज में विपक्षी टीम के हाथों एक भी मैच नहीं हारा. ये भारतीय टीम के लिए बड़ी उपलब्धि है.