मऊ के घोसी में एक गांव का रहने वाला पीएसी जवान अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए थाने पहुंच गया। उसने पुलिस से शिकायत करते हुए पत्नी और बच्चों का डीएनए कराने की मांग की। बाद में पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।
दरअसल रविवार की देर शाम पीएसी जवान ने पुलिस में शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के मुहल्ले में रहने वाले एक युवक से अवैध संबंध हैं। जिस कारण पति और पत्नी में आए दिन विवाद होता रहता है, उसके तीन बच्चे हैं, लेकिन बच्चों का वास्तविक पिता वह नहीं है। इस मामले में पुलिस डीएनए जांच कराकर मामले की सत्यता का पता लगाए। पीएसी जवान को घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक क्राइम रविंद्रनाथ राय ने नियमों का हवाला एवं परिवार को बिखरने से बचाने को लेकर समझा के वापस लौटा दिया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही आरोपी पत्नी एवं भाई भी कोतवाली पहुंच गए और उन्हेंने जवान पर परिवार को बिखरने एवं झूठा बोलने का आरोप लगाया।