गोरखनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह 5.30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन से पहले मुख्य द्वार पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो के डैश बोर्ड से 315 बोर के दो कारतूस मिले हैं। अब पुलिस कार में सवार श्रावस्ती के पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करके आगे की कार्रवाई करने की तैयारी में है।
गोरखपुर पुलिस ने श्रावस्ती पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए लोगों के आपराधिक इतिहास की जानकारी मांगी है। अभी कुछ दिन पहले ही गोरखनाथ मंदिर के गेट पर बिहार के व्यापारी के बैग से तमंचा मिला था, जिसके बाद से गोरखपुर पुलिस ने गोरखनाथ मंदिर के गेट पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में पकड़े गए सभी पांचों लोग श्रावस्ती जिले के रहने वाले हैं। 13 जून 2023 को पुरानी रंजिश में भाजयुमो के नेता माता प्रसाद उर्फ करिया की हत्या कर दी गई थी। कार्रवाई को लेकर माता प्रसाद का भाई अपने रिश्तेदारों के साथ जनता दर्शन में सीएम से फरियाद के लिए जा रहा था। इसी दौरान जांच में उसकी कार के डैश बोर्ड से 315 बोर की दो कारतूस बरामद हुई है।