शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली मुस्लिम युवती कुछ दिन पहले अपने हिंदू प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई थी। इसके बाद युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था, बाद में पुलिस ने युवती और युवक दोनों को बरामद कर लिया था। युवती ने कोर्ट में प्रेमी के पक्ष में बयान देते हुए कहा था कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी और उसके साथ ही रहना चाहती है। सोमवार को युवती ने हिंदू रीति रिवाज से युवक के साथ एक मंदिर में सात फेरे लिए। इससे पहले युवती के परिजनों ने युवक के अपहरण का असफल प्रयास भी किया था।
वहीं पुलिस का कहना है कि युवक और युवती दोनों ही बालिग हैं। इससे पहले युवती ने कोर्ट में युवक के पक्ष में बयान भी दिए हैं। तब कोर्ट ने आदेश देते हुए दोनों को एक साथ रहने के लिए अनुमति दे दी थी। उधर, हिंदू संगठन के नेताओं के अनुसार युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया है, दोनों सुरक्षित हैं, कोई तनाव नहीं है।