उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को निपुण यूपी विषयक कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। निपुण उत्तर प्रदेश कार्यशाला में राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग संदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि ‘आज तकनीकी हमारे जीवन को आसान कर रही है। तकनीकी से हमारा काम भी आसान हो रहा है और हर बच्चे आदि की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यह ध्यान रखना है कि तकनीक का हम प्रयोग करें, वह हमारा नहीं। वह स्थानीय होटल में निपुण यूपी विषयक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘हम तकनीक पर ज्यादा निर्भर होते जा रहे हैं जिससे हमारे सोचन और इनोवेशन की क्षमता प्रभावित हो रही है। उन्होंने चैट जीपीटी का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा दिमागी विकास किसी भी स्थिति में अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। हमें अपनी संस्कृति को भी नहीं भूलना चाहिए।’