ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई
हुई। हाईकोर्ट ने एएसआई के सर्वे और सिविल वाद की वैधता को चुनौती देने वाली
याचिकाओं पर सुनवाई की। इसके बाद हाईकोर्ट ने फैसला रख लिया है। अब इस मामले में
कोर्ट 28 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा। वहीं एएसआई के सर्वे को लेकर बुधवार को फिर
से सुनवाई होगी।
बता दें कि ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष इंतजामिया कमेटी
और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने याचिकाएं दाखिल की हैं। इसमें स्वयं भू आदि
विशेश्वर नाथ मंदिर हिंदुओं की तरफ से पक्षकार है।