बुधवार को हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी आसमानी आफत बरसी है। शिमला में रामपुर के सरपारा पंचायत के कंधार गांव में देर रात दो बार बादल फटने से सेब के बगीचों और मकानों को नुकसान पहुंचा है। यहाँ बाढ़ आने से प्राथमिक स्कूल, सरकारी भवन व अन्य लोगों के मकान बह गए। यहाँ मौसम विभाग ने पहले से बुधवार और गुरुवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है।
बुधवार रात बरसी आसमानी आफत से आई बाढ़ की वजह से लोगों के मवेशी भी बह गए। इसके साथ ही यहां कई सेब के बगीचों भी जलमग्न हो गए। मीडिया खबरों की माने तो यहाँ देर रात 11:00 बजे जब सब अपने घरों में सोने को थे तब अचानक पहली बार बादल फटा और लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। दूसरी बार मध्यरात्रि ठीक 03:00 बजे बादल फटने कि घटना हुई। इसके साथ आई बाढ़ ने कंधार गांव में आसमानी आफत बरसा दी।
मीडिया को सरपारा पंचायत के प्रधान मोहन कपाटिया ने बताया कि ‘सरपारा पंचायत के कंधार गांव में बादल फटा है। उन्होंने कहा कि सरपारा गांव का सपंर्क देश-दुनिया से कट गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर जाकर स्थिति की जायजा लेने के बाद प्रभावितों को तुरंत राहत दी जाए।
हिमाचल के 9 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व किन्नौर जिले में अगले 24 घंटों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। वहीं भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए शिमला के 6 उपमंडलों में स्कूल 28 जुलाई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।