यूपी के सहकारिता
राज्यमंत्री जेपीएस राठौर ने मंगलवार को लखनऊ में डिजीशक्ति योजना के अन्तर्गत
वर्ष 2022-23 के लिए छात्र-छात्राओं को टैबलेट और
स्मार्टफोन बांटे। उन्होंने आई.सी.सी.एम.आर.टी. इंस्टीट्यूट के मेधावी
छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मंगलवार को सहकारिता भवन
के पीसीयू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इंस्टीट्यूट के एमबीए, बीबीए और
बीकॉम ऑनर्स के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को 135 टैबलेट और 48 स्मार्टफोन बांटे
गए।
कार्यक्रम में बोलते हुए
जेपीएस राठौर ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए युवाओं का शिक्षित और कुशल
होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आज का युग डिजिटल युग है। डिजिटल इंडिया के
उद्देश्य को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘डिजीशक्ति योजना’ के
तहत 5 वर्षों में 2 करोड़
विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने का लक्ष्य रखा है।