कौशाम्बी में पिपरी इलाके के नासिरपुर गांव में मछुआरे डॉल्फिन का शिकार कर उसे खा गए। डॉल्फिन को उठाकर ले जाते हुए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चायल के वन रेंजर रवींद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 जुलाई की सुबह नौ से 10 बजे के बीच नसीरपुर गांव के मछुआरे रंजीत कुमार, संजय, दीवान, बाबाजी और गेंदा लाल यमुना नदी में मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अपने जाल में एक डॉल्फिन को फंसा कर उसका शिकार किया और नदी के बाहर ले आए। मछुआरे डॉल्फिन को काटकर उसे खा गए। जब 23 जुलाई की रात सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी हुई, तो वे सोमवार को बीट प्रभारी वन दरोगा राम प्रकाश रावत के साथ नसीरपुर गांव पहुंचे। जांच के बाद आरोपी रंजीत को पकड़ कर पिपरी पुलिस के हवाले कर दिया गया। वन रेंजर की तहरीर पर नामजद पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है।