उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राजभर समाज को सम्मान पूर्वक दर्जा प्राप्त हो सके इसके लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। खबर है कि सरकार ने भर और राजभर जाति को ओबीसी से अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कई जनपदों में सर्वेक्षण कराया है। अब राजभर समाज को ST में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी चल रही है।
इस संबंध में अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, जब से सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर एनडीए में शामिल हुए हैं तब से राजभर लगातार इस बात पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात भी की थी। सरकार में इस बात पर मंथन भी चल रहा है।
राजभर ने कहा ‘जल्द यूपी मे भी मिलेगा लाभ’
सीएम योगी से मिलने के बाद से राजभर का कहना है कि भर और राजभर समाज को यूपी में OBC श्रेणी में रखा गया है जबकि महाराष्ट्र, एमपी और छत्तीसगढ़ में वह अनुसूचित जनजाति में रखे गए हैं। सीएम योगी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि जल्द ही यूपी में भी राजभर को ST श्रेणी का लाभ मिलेगा। साथ ही समाज के युवाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अधिक अवसर मिलने लगेगा।