राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को उत्तर प्रदेश बालिका ओलंपिक 2023 का शुभारंभ हो गया। ये कार्यक्रम लखनऊ में 28 जुलाई 2023 तक चलेगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी ओलंपिक एसोसिएशन करवा रहा है, जिसमें प्रदेश के 18 मंडलों के 1000 से अधिक खिलाड़ी छह प्रकार (हॉकी, वालीबॉल, फुटबाल, कराटे, बाक्सिंग और हैंडबॉल) के खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
आयोजन में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों ने मंगलवार शाम से ही स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया। आयोजन के प्रारंभ में दो हॉकी मैच खेले गए। ये मुकाबले अयोध्या-मुरादाबाद और कानपुर-मेरठ के बीच खेले गए। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल मौजूद रहीं।