- इस्लामिया कॉलेज में शुक्रवार को छुट्टी और रविवार को हो रही थी पढ़ाई
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में सरकारी आदेशों के विपरीत स्कूल खुलने और बंद होने की बात सामने आई है। यहाँ इस्लामिया इंटर कॉलेज में शुक्रवार को अवकाश घोषित करके रविवार को पढ़ाई हो रही थी। इस मामले के सोशल मीडिया पर उजागर होने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली। जिला प्रशासन ने इस संबंध जिला विद्यालय निरीक्षक से रिपोर्ट तलब की, तो आनन फानन में डीआईओएस ने स्कूल को नोटिस भेज दिया। अब स्कूल ने रविवार को ही छुट्टी करने की हामी भारी है। जबकि 50 साल पहले मिली मान्यता के बाद से सरकार कि ओर से जारी सार्वजनिक अवकाश के आदेश को स्कूल ताक पर रखकर मनमानी कर रहा था।
बता दें जनपद लखीमपुर-खीरी में बस स्टेशन रोड पर स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में शुक्रवार को जुमे के नाम पर छुट्टी कर दी जा रही थी और उसके बदले में रविवार को पढ़ाई हो रही थी, जबकि सरकारी व्यवस्था के अनुसार रविवार को अवकाश होना नियत है।
ये मामला बीते रविवार को प्रकाश में तब आया जब स्कूल के बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल जाते देखे गए। उत्सुकता वश कुछ लोगों ने उन बच्चों से पूछा कि रविवार के दिन कहां जा रहे हो तो उन बच्चों ने बताया कि रविवार को स्कूल खुला रहता है। साप्ताहिक छुट्टी शुक्रवार को रहती है।
सोशल मीडिया के माध्यम से यह मामला प्रकाश में आने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह ने तत्काल कॉलेज प्रबंधन को स्पष्टीकरण देने के लिए तीन दिनों का समय दिया था। नोटिस जारी होने के बाद कालेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया था। बताया जाता है कि मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई से बचने के लिए कालेज प्रबंधन ने रविवार को कालेज बंद रखने का निर्णय लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन के शासन के निर्देशाें के तहत विद्यालय की गतिविधियों को संचालित करने की बात कही है।