मथुरा में बुधवार को सूबे के मुखिया
योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वृंदावन के जाम और विश्व
विख्यात बांके बिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान
सीएम योगी ने कहा कि काशी की तर्ज पर वृंदावन में इन दोनों समस्याओं का समाधान
किया जाए। उन्होंने कहा कि प्लान ऐसा तैयार हो कि आने वाले सौ सालों तक फिर कोई
समस्या न खड़ी हो। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए।
सीएम योगी ने कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण एवं पार्किंग
के लिए एमवीडीए एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद को मिलकर कार्य करना होगा। लोग यहां
पर्यटक बनकर नहीं आते, बल्कि
श्रद्धालु बनकर आते हैं। पार्किंग के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टीलेवल
पार्किंग के साथ-साथ रिहैबिलिटेशन की व्यवस्था भी करनी होगी। जो दुकानदार हटें
उनको उसमें कुछ जगह कॉमर्शियल यूज के लिए दें। श्रद्धालुओं को वहां पर बुनियादी
सुविधाएं भी दें जैसे टॉयलेट, रेस्टोरेंट
आदि। टूरिस्ट पुलिस एवं यातायात पुलिस की ट्रेनिंग करवाएं ताकि वह सभी श्रद्धालुओं
से अच्छा एवं विनम्र व्यवहार करें।