बिहार के कटिहार में बिजली विभाग से नाराज लोगों के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि भीड़ के हमले में एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी और बिजली विभाग के कर्मचारी घायल हुए हैं।
बारसोई थाना क्षेत्र के अनुमंडल में बिजली विभाग के रवैये से गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई। लोग पुलिस पर पत्थराव कर उन्हें खदेड़ने लगे, बचाव में पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें तीन लोगों को गोली लग गई, जिसमें से दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही कटिहार एसपी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। उन्होंने कहा कि भीड़ को पहले बातचीत के जरिए समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने। लोगों ने पुलिस के साथ झड़प की और उन्हें खदेड़ने की कोशिश की। अंत में हालात को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इस हादसे में मरने वालों की पहचान बारसोई अनुमंडल के वासल गांव निवासी खुर्शीद आलम और नियाज आलम के रूप में हुई है।