नोएडा पुलिस ने ई-रिक्शा से 45 लाख की नकदी ले जा रहे
एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 5 फर्जी आधार कार्ड भी मिले हैं। इस
मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार शख्स मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल गिरोह का एक सदस्य है।
पीटीआई के मुताबिक अतिरिक्त डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी
ने बताया कि आरोपी व्यक्ति मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल एक गिरोह का हिस्सा है। यह
गिरोह ब्लैक मनी को व्हाइट करता है। सूचना के बाद सेक्टर-113 के पास से शख्स को
गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि इस पैसे को देकर दो हजार रुपए के नोट बदले
जाने थे।