अतीक अहमद मामले में एक और खबर सामने आई है। मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार अतीक अहमद के बहनोई और भांजी को पुलिस ने उठा लिया है। अतीक का बहनोई धूमनगंज के मरियाडीह गांव में रहते हैं। 26 जुलाई की रात को अतीक के बहनोई डॉक्टर मोहम्मद अहमद को पुलिस ने उठाया था। वहीं खबर है कि शिवकुटी में रहने वाली मोहम्मद अहमद की बेटी को भी पुलिस ने उठाया है। इसके अलावा अतीक के दो गुर्गों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
वकील ने कोर्ट में दी अर्जी
माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने CJM कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जिसके बाद कोर्ट ने पूरामुफ्ती और शिवकुटी पुलिस को रिपोर्ट पेश करने की बात कही है। अब कोर्ट 31 जुलाई को इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें इससे पहले मेरठ में अतीक अहमद के एक दूसरे बहनोई अखलाक को स्वास्थ्य विभाग से निलंबित कर दिया गया था। आरोप था कि उसने गुड्डू मुस्लिम को शरण दी थी।
दो अन्य गुर्गों को भी उठाया
इसके अलावा माफिया अतीक के दो गुर्गों राहिल हसन और शानू को भी धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुर्गों पर 50 लाख की रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित का हाथ तोड़ने का आरोप है। दो दिन पहले धूमनगंज थाने में पीड़ित शारिक ने मुकदमा दर्ज कराया था।राहिल के पास से छः देसी बम और शानू के पास से तमंचा बरामद किया है। राहिल हसन और शानू कुख्यात गैंगस्टर कम्मू जाबिर का भाई हैं। कम्मू जाबिर शासन स्तर से जारी प्रदेश के 67 कुख्यात माफियाओं की सूची में शामिल है। माफिया अतीक के लिए दोनों काफी समय से रंगदारी मांगने और सुपारी किलिंग का काम कर रहे हैं।
बाल सुधार गृह में बंद अतीक का बेटे
गौरतलब है कि अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में रखे गए हैं। कोर्ट से उनकी अभिरक्षा की मागं मोहम्मद अहमद की पत्नी शाहीन की ओर से गई है।