रामलला अब अपने दरबार में जल्द पहुँच जाएंगे। दशकों से कुटिया में बैठे रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। इस साल के आखिर तक मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनका समय मांगा है। पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्ष 2024 में 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच कोई भी समय निर्धारित करने के लिए आग्रह किया गया है।
बात दें ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गईं हैं। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री जी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा गया है। चंपत राय ने मीडिया से संवाद करते हुए बताया कि हमने उनसे कहा है अगर आप इसमें शामिल होंगे तो दुनियाभर में हिन्दुस्थान का सम्मान बढ़ेगा। अपने व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ा समय निकालकर वो यहां आएं। हमने 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच का समय मांगा है, तारीख कौन सी होगी वो प्रधानमंत्री ही बताएंगे।
वहीं इससे पहले राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद सोमवार को देर शाम राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा में मंदिर परिसर 10 हजार कुर्सी लगेगी। वह कहां लगेंगी इसका अध्ययन किया जा रहा है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की छोटी-छोटी बातों पर हमारा प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन यह ग्रुप स्टडी कर रहा है।