नागरिक उड्ड्यन महानिदेशालय ने 6 महीने में 4 टेल
स्ट्राइक के कारण इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है। घटनाओं के ऑडिट
के दौरान इंडिगो की ट्रेनिंग और इंजीनियरिंग प्रक्रिया में कमी पाई है। डीजीसीए ने एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी कर तय
समय सीमा के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा डीजीसीए ने एयरलाइंस को
डीजीसीए की आवश्यकताओं और मूल उपकरण निर्माताओं द्वारा प्रदान किए गए
दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने के लिए अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में जरूरी
संशोधन करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि डीजीसीए ने हाल ही में इंडिगो के कैप्टन
और को-पायलट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया था। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पिछले दिनों
लैंडिंग के समय फ्लाइट का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था, जिसके बाद ये
कार्रवाई हुई है।