फर्रुखाबाद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश में समान नागरिक संहिता की कामना पूरी करने के लिए भगवान शिव पर कांवड़ चढ़ाई। गुरुवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोग फर्रुखाबाद के पांचालघाट से गंगा जल लेकर पैदल पांडेश्वर नाथ पंडाबाग मंदिर पहुंचे। जहां कांवड़ चढ़ाकर भगवान शिव से देश में समान नागरिक संहिता कानून लागू कराने की कामना की।
शमसाबाद के काजीटोला निवासी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक कुंवर आसिफ अली खां, शेखपुर निवासी जिला सह संयोजक अब्दुल जब्बार के साथ मंच के प्रांत संगठन मंत्री आलोक चतुर्वेदी, नैतिक यादव, दीपक मिश्रा और अमन दुबे सुबह पांचालघाट पहुंचे। उन्होंने कांवड़ में गंगाजल लेकर अमेठी कोहना, चांदपुर, खानपुर, कादरीगेट, लालगेट, लालसराय, नेहरू रोड, चौक होते हुए रेलवे रोड स्थित पांडवेश्वर नाथ शिवालय पहुंचकर श्रद्धालुओें के साथ जलाभिषेक किया। मो.आजम खां, अली जान, अली हसन, आमिर, बासिव, आजम, अकबर आदि ने भी भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
कुंवर आसिफ अल ने बताया कि उन्होंने गत वर्ष भी हरिद्वार से कांवड़ यात्रा निकाली थी। इस बार समान नागरिक संहिता कानून लागू कराने के लिए कांवड़ यात्रा निकाली है। इससे देश में भेदभाव मिटेगा और आपसी भाईचारा बढ़ेगा। अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा कांवड़ यात्रा निकालने की जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हुई और रेलवे रोड चौकी प्रभारी जगभान सिंह एलआइयू के कर्मचारियों के साथ मंदिर पहुंचे। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की ओर से कांवड़ यात्रा निकाल पांडवेश्वरनाथ शिवालय में जलाभिषेक किया है।