बेंगलुरू: गुरुवार को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बोर्ड नहीं करने दिया गया। आरोप है कि एयर इंडिया की सहयोगी कम्पनी ए.आई.एक्स कनेक्ट के विमान से यात्रा करने के लिए राज्यपाल एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन ए.आई.एक्स. कनेक्ट के कर्मचारियों ने उन्हें कथित तौर पर देर से पहुंचने के कारण फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया। इस घटना के सम्बंध में राज्यपाल के कार्यालय ने प्रोटोकॉल के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवाई थी, इसके बाद शुक्रवार को एयरलाइन्स ने क्षमा याचना का पत्र प्रेषित किया। राज्यपाल को बेंगलुरू के केंपगौड़ा एयरपोर्ट से हैदराबाद जाना था लेकिन यात्रा नहीं कर सके।