भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच
तीन मैचों की वन-डे सीरीज़ का दूसरा मुकाबला शनिवार यानि आज ब्रिजटाउन के
केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये मुकाबला शाम 7 बजे से
शुरू होगा। भारतीय टीम अगर ये मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ये
उसकी लगातार 13वीं वन-डे सीरीज़ जीत होगी।किसी एक टीम को लगातार सबसे
ज्यादा सीरीज़ में हराने का ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, जो भारत के नाम दर्ज है।
वेस्टइंडीज़ ने आखिरी बार टीम इंडिया के खिलाफ मई 2006 में वन-डे सीरीज जीती थी।
दूसरे वन-डे में उस पिच का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, जिसपर पहला
मुकाबला हुआ था। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरी पिच की प्रकृति वैसी ही हो
सकती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।