2024 के लोकसभा चुनाव के
लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुट गई है। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी टीम का चुनाव कर लिया है। नड्डा की इस नई टीम में
वसुंधरा राजे, रमन सिंह और कैलाश विजयवर्गीय सहित कुल 38 नेताओं को जगह मिली है।
छत्तीसगढ़ से वर्तमान
विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी, राजस्थान से वर्तमान विधायक वसुंधरा
राजे, झारखंड से रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके
अलावा मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी,
सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा,
तेलंगाना से डीके अरुणा, नागालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी को
भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।
वहीं उत्तर प्रदेश से सांसद
अरुण सिंह, सांसद राधामोहन अग्रवाल, मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, दिल्ली से
दुष्यंत कुमार गौतम को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। साथ ही राजस्थान से
सुनील बंसल, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, पंजाब से तरुण चुग, तेलंगाना से सांसद संजय
बंदी को भी राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है। बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री
संगठन बनाया गया है।