वाट्सऐप एक नए फीचर के साथ अपडेटेड वर्जन में दिखेगा। इस नए फीचर में यूजर्स को शॉर्ट वीडियो मैसेज भेजने की अनुमति दी जाएगी। इससे पहले यूजर्स या तो इंस्टैंट ऑडियो या टेक्स्ट मैसेज के जरिए ही किसी मैसेज का जवाब दे पाते थे। लेकिन अब वो शॉर्ट वीडियो के जरिए भी जवाब दे पाएंगे। इसके तहत 60 सेकेंड यानि 1 मिनट तक की वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि यह वीडियो भी मैसेज की तरह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है। यह फीचर ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
मार्क जुकरबर्ग ने इसकी जानकारी शेयर की है। मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने नए अपडेट का खुलासा करने के लिए एक फेसबुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने एक छोटे से वीडियो की मदद से बताया कि नया फीचर वॉट्सऐप पर कैसे काम करेगा।