लखनऊ के जनेश्वर मिश्र
पार्क में विकसित किए जाने वाले जुरासिक पार्क में डायनासोर, किंग कॉन्ग और मैमथ
जैसे रियल साइज मॉडल लगाए जाएंगे। यह मॉडल अत्याधुनिक सेंसर से लैस होंगे, जिससे
दर्शक डायनासोर के ब्रीथिंग और साइड इफेक्ट के साथ मूवमेंट का भी आनंद ले सकेंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण के
उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी के सामने शुक्रवार को जुरासिक पार्क के टेंडर और
ले-आउट का प्रजेंटेशन किया गया। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि जुरासिक पार्क का
निर्माण पीपीपी मॉडल पर कराए जाने की तैयारी है। इसके निर्माण में गाड़ियों के
स्क्रैप और टायर जैसी चीजों का प्रयोग होगा। इसमें डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों
के रियल साइज़ मॉडल बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कई मीटर लंबी सुरंग बनेगी, जिसमें
प्रवेश करते ही लोगों को प्राचीन काल की गुफा का अहसास होगा। पार्क में आकर्षक
एंट्री गेट, पाथ-वे, फेंसिंग, सेल्फी प्वाइंट्स और कैफेटेरिया भी बनाए जाएंगे।