देश में बड़े आतंकी हमले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट हुई है। यहाँ मुंबई पुलिस को कोलाबा स्थित छाबड़ा हाउस के पास से 26/11 जैसे आतंकवादी हमलों का इनपुट मिला है। इसी वजह से मुंबई पुलिस ने छाबड़ा हाउस के आसपास सिक्योरिटी बढ़ा दी है। यह इनपुट पुणे में गिरफ्तार दो आतंकियों से पूछताछ के दौरान महाराष्ट्र आतंकवादी निरोधक दस्ते (ATS) को मिला है।
पुणे में पुलिस ने दो आतंकियों मोहम्मद इमरान मोहम्मद यूनुस खान और मोहम्मद यूनुस मोहम्मद याकूब साकी को पकड़कर महाराष्ट्र आतंकवादी निरोधक दस्ते (ATS) को सौंपा था। इन दोनों से पूछताछ के बाद महाराष्ट्र आतंकवादी निरोधक दस्ते (ATS) ने कोलाबा स्थित छाबड़ा हाउस का गूगल मैप बरामद किया है। इसके बाद ATS ने यह इनपुट मुंबई पुलिस को दिया, जिस पर कोलाबा के यहूदी सामुदायिक केंद्र छाबड़ा हाउस और उसके आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ATS की टीम आतंकी संगठन अल सफा से जुड़े दोनों आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही है।