कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी तय होने से नाराज फूफा ने गांव में आपत्तिजनक पोस्टर चिपकाएं हैं। युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि आरोपी फूफा ने पहले भी पोस्टर चिपकाए थे। अब पुत्री की शादी तय हुई तो गांव में दोबारा पोस्टर लगाए गए। युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक सजेती के एक गांव की रहने वाली युवती की मां ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी की शादी जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में तय हुई है। इसकी जानकारी बेटी के फूफा कुलदीप कपूर को हुई तो वह विरोध करने लगा। उसने जहानाबाद जाकर वर पक्ष के लोगों से शादी तोड़ने को कहा और लड़के को फोन पर कॉल और मैसेज करके बेटी के बारे में भड़काया। इसके साथ ही गांव में आपत्तिजनक पोस्टर भी लगवाए। अब गांव में बेटी के खिलाफ दोबारा पोस्टर लगाए जा रहे हैं। पोस्टर में युवती की शादी पहले से दूसरी जगह पक्की होने और घरवालों द्वारा जबरन शादी करने की बात लिखी है। फूफा द्वारा युवती की पढ़ाई-लिखाई में रुपये खर्च करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। उधर, सजेती थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि आरोपी फूफा पर पहले से रिपोर्ट दर्ज है। अब दोबारा शिकायत मिलने के बाद पूरे प्रकरण के साथ पोस्टरों की भी जांच की जा रही है।