बारबाडोस में खेले गए दूसरे वन-डे मुकाबले में वेस्टइंडीज़
ने भारत पर 6 विकेट से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज़
के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कैरेबियन टीम ने 36.4 ओवरों में 4
विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह से अब 3 वन-डे मैचों की सीरीज़ 1-1 से
बराबर हो गई है।
मैन ऑफ द मैच रहे
वेस्टइंडीज़ के कप्तान शाई होप ने मैच जिताऊ पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा
नाबाद 63 रन बनाए. जबकि कैची कार्टी 48 रन बनाकर नाबाद लौटे.
दोनों खिलाड़ियों के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रन की
पार्टनरशिप हुई. एक समय वेस्टइंडीज की टीम मात्र 91 रन पर
अपने 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को मुश्किल से निकाल लिया.
वहीं पहले वन-डे की तरह दूसरे वन-डे मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान
किशन ने बनाए। उन्होंने टीम के लिए 55 रन का योगदान दिया। किशन के अलावा शुभमन गिल
ने 34 और सूर्य कुमार यादव ने 24 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत
की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने एक विकेट चटकाए।