जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर पुलिस ने बटमालू इलाके
से अलबदर के आतंकी अराफत यूसफ को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अराफत यूसफ
श्रीनगर में किसी हमले की फिराक में था। उसे गिरफ्तार करने के बाद मामला दर्ज कर
लिया गया है और पूछताछ की जा रही है ताकि उसके श्रीनगर आने के मकसद के बारे में
पता चल सके। अराफत इससे पहले पुलवामा में कई आतंकी घटनाओं
को अंजाम दे चुका है।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर पुलिस को सूचना
मिली थी कि एक आतंकी किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से इलाके में घुसा है। इस
वक्त अमरनाथ यात्रा चल रही है। ऐसे में वह कोई हरकत करने के इरादे से पुलवामा से
श्रीनगर आया है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से पूरे इलाके में
जवानों को लगा दिया गया। जिसके बाद बटमालू से आतंकी अराफत को पकड़ लिया गया।
पुलवामा के इस आतंकी अराफत यूसफ के पास से
एक पिस्टल, 20 राउंड और दो मैगजीन बरामद की गई है। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई
तो पता चला कि वह आतंकी कमांडरों के कहने पर श्रीनगर आया था। इससे पहले पुलवामा
में भी कमांडरों के कहने पर कुछ आतंकी घटनाएं कर चुका है। उसने बताया कि
उसे श्रीनगर पहुंचने के लिए कहा गया था। उसके बाद उसे आदेश दिया जाना था, लेकिन
इससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया।